प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के फरीदाबाद में दो हजार 600 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया

National News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर  पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि टैक्‍नोलोजी और आधुनिकीकरण के समन्‍वय से देश स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल क्षेत्र में प्रगति करेगा। श्री मोदी ने कहा कि आध्‍यात्मिक और सामाजिक संस्‍थानों के माध्‍यम से स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवा उपलब्‍ध कराना पी पी पी मॉडल का युगों पुराना उदाहरण है। उन्‍होंने कहा कि इस मॉडल से देश के दूर-दराज के हिस्‍सों में जमीनी स्‍तर तक पहुंचने में मदद मिलेगी और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल क्षेत्र में सुधार सुनिश्चित हो सकेगा। हरियाणा में फरीदाबाद में अमृता अस्‍पताल का उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि अमृत महोत्‍सव के दौरान देश में समुदाय के प्रयास और विचार एकीकृत हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और अध्‍यात्‍म एक दूसरे से नजदीकी से जुड़े हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि पारम्‍परिक आयुर्वेद चिकित्‍सकों को स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल क्षेत्र में उनके योगदान के लिए महर्षि की पदवी दी जाती थी। प्रधानमंत्री ने इस बात को भी रेखांकित किया कि निस्‍वार्थ सेवा अम्‍मा द्वारा किये जा रहे कार्यों का एक महत्‍वपूर्ण स्‍तम्‍भ है।
श्री मोदी ने कहा कि सबका प्रयास की भावना के साथ भारत दुनिया का सबसे बडा टीकाकरण अभियान चलाने में सफल रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान अध्‍यात्मिक-निजी सहभागिता ने जागरूकता पैदा करने  और विश्‍व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने में देश की मदद की।
श्री मोदी ने कहा कि आज देश शिक्षा और चिकित्‍सा क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए मिशन मोड पर काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान  उन्‍होंने पांच प्रण की बात की थी। इनमें से एक था गुलामी की मानसिकता का त्‍याग। उन्‍होंने कहा कि पारम्‍परिक भारतीय दवाओं का विकास इसका एक बड़ा उदाहरण है।
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अमृता अस्‍पताल में दो हजार छह सौ बिस्‍तर हैं। इनमें से पांच सौ बिस्‍तर सघन चिकित्‍सा कक्ष में होंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा अस्‍पताल है। इससे पहले हरियाणा में केवल सात चिकित्‍सा महाविदयालय थे लेकिन अब 13 महाविदयालय हैं और नौ का निर्माण हो रहा है। उन्‍होंने घोषणा की कि हर जिले में एक चिकित्‍सा महाविदयालय होगा।
इस अवसर पर हरियाणा के राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय और कई गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद थे। प्रधानमंत्री आज ही नये चण्‍डीगढ में साहिबजादा अजितनगर जिले में मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह संस्‍थान 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में तीन सौ बिस्‍तरों वाला अस्पताल है। इसमें शल्‍य चिकित्‍सा, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध हैं जिससे कैंसर का इलाज किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *