उपराष्‍ट्रपति ने धार्मिक नेताओं और मीडिया से लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने की अपील की

National News

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने धार्मिक नेताओं और मीडिया से लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्‍हें भ्रम दूर करने और जागरूकता फैलाने में योगदान देना चाहिए। श्री धनखड़ ने आज नई दिल्‍ली में शरीर अंगदान के लिए राष्‍ट्रीय अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जनसभा में यह बात कही। इस कार्यक्रम का आयोजन दधीचि देह दान समिति ने किया। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि अंगदान संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए अंगदान के लिए सहायता प्रणाली बनाने की आवश्‍यकता है। इस संबंध में दधीचि देह दान समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि इस तरह के प्रयास परिवार के स्‍तर तक पहुंचने चाहिए।
उपराष्‍ट्रपति ने आज महर्षि दधीचि की जयंती पर शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि उन्‍हें महर्षि दधीचि के जीवन और दर्शन से प्रेरित होकर समाज को कुछ न कुछ लौटाने की सोच रखनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *