श्री गणेश जोशी ने जनपद चंपावत मे अधिकारियों को हिमालय बचाओ पॉलिथीन हटाओ” शपथ दिलाई

Uttarakhand News

चंपावत / मंत्री उद्यान कृषि सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड सरकार श्री गणेश जोशी द्वारा अपने जनपद चंपावत भ्रमण के दौरान सुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिमालय बचाओ पॉलिथीन हटाओ” शपथ भी दिलाई। उन्होंने अधिकारियों के साथ चंपावत को मॉडल जिला बनाने हेतु विकास कार्यों की समीक्षा की। माननीय मंत्री ने विभागवार कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण विकास, मनरेगा आदि के माध्यम से जनपद अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार ग्रामीण स्तर पर भी किया जाए तथा विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं को क्षेत्र में जाकर देखना सुनिश्चित करें और जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीण स्तर के लोगों तक पहुंचाए।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का संकल्प है। सरकार की मंशा के अनुरूप उत्तराखंड को हॉर्टिकल्चर टूरिज्म के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है इस क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में माननीय मंत्री ने कहा कि स्थानीय उत्पादों में वृद्धि करने के साथ ही उनकी बिक्री के लिए बाजार की बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य मकसद किसानों एवम समूहों की महिलाओं की आमदनी को बड़ाना है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी किसान केवाईसी से वंचित न रहे। उन्होंने मोन पालन, कीवी, सेब, तेजपत्ता आदि के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए कहा कि भौगोलिक स्थिति के अनुसार इन उत्पादों के उत्पादन के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय चाय के उत्पादन को बढ़ाया जाए। इस हेतु उन्होंने बैठक में उपस्थित उद्यान निदेशक को निर्देश दिए।
बैठक में जिले में कृषि एवं ओद्यानिकी क्षेत्र को बढ़ाए जाने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि जिले में उद्यान नर्सरीयों को विकसित करने हेतु कार्य किया जा रहा है, जिला योजना के अंतर्गत ₹60 लाख का प्रस्ताव मुंडियानी नर्सरी के विकास हेतु स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही कृषि एवं औद्योनिक क्षेत्र में उत्पादों के विपणन हेतु जनपद में वर्तमान में खाली पड़े सरकारी भवनों को भी विभागों को दिया जा रहा है ताकि इन भवनों का सही उपयोग किसानों के हित में हो सके। #जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उत्पादों के बेहतर पैकेजिंग एवं ब्रांडेड की आवश्यकता है इस कार्य को किए जाने से यहां के किसानों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने अवगत कराया कि किसानों के उत्पादों को सही मूल्य एवं बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु जनपद मुख्यालय एवं लोहाघाट में किसान साप्ताहिक हाट बाजार भी लगाई जा रही है।
बैठक में माननीय मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास, पीएमजीएसवाई की सड़कों, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, एनएफएसएम, पीकेवीवाई, पीएमकेएसयाई आदि योजनाओं की जानकारी ली एवं अधिकारियों को इनमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक से पूर्व माननीय मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौध रोपण भी किया।
अपने जनपद भ्रमण के दौरान माननीय मंत्री जी ने सेलाखोला स्थित उद्यान विभाग द्वारा बनाई गई नर्सरी का भी निरीक्षण किया और नर्सरी की व्यवस्थाएं देख संतुष्ट रहे। माननीय मंत्री जी ने सिलिंगटॉक चाय बगान का भी निरीक्षण किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, निदेशक उद्यान हरमिंदर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, बाराकोट विनीता फर्त्याल, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *