ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर ,नीर गड्डू के पास, एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, एक कार, अनियंत्रित होकर, 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। कार में, 6 लोग सवार थे। हादसे में, तीन लोगों की मौके पर ही, मौत हो गई , जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर, तत्काल ही, मौके पर पहुंची पुलिस और एस.डी. आर. एफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया और तीनों घायलों को, तत्काल उपचार के लिए, ऋषिकेश सरकारी अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतकों के शवों को, खाई से निकाल कर, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें, कि कार में सवार, सभी लोग, बदरीनाथ धाम के लिए जा रहे थे। ब्रह्मपुरी ,श्री राम तपस्थली आश्रम के समीप, अचानक कार अनियंत्रित होकर, गहरी खाई में जा गिरी। उधर, पौड़ी गढ़वाल के, भटोली गांव में ,एक कार मुख्य मार्ग से अनियंत्रित होकर, लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में, दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, घटना की जानकारी मिलने पर, इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के नेतृत्व में, एस.डी.आर.एफ की टीम, रेस्क्यू उपकरणों के साथ, घटनास्थल के पर पहुंची, जहां उन्हें दो शव बरामद हुए। टीम द्वारा, दोनों मृतकों के शवों को, ज़िला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया है। हादसे में मारे गए दोनों व्यक्ति, भटोला गांव के ही रहने वाले ,बताए जा रहें हैं।
