भारत एक साल के लिए जी-20 समूह की अध्‍यक्षता करेगा

National News

भारत एक साल के लिए जी-20 समूह की अध्‍यक्षता करेगा। इसकी अवधि इस वर्ष पहली दिसम्‍बर से अगले वर्ष 30 नवम्‍बर तक होगी। इस दौरान जी-20 समूह की करीब दो सौ से अधिक बैठकें आयोजित होने की संभावना है। जी-20 समूह के शासनाध्‍यक्षों और सरकारों का सम्‍मेलन अगले वर्ष 9 और 10 सितम्‍बर को नई दिल्‍ली में आयोजित किया जायेगा।
जी-20 समूह विश्‍व की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्‍यवस्‍थाओं का अन्‍तर-सरकारी मंच है। इसमें 19 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण
कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमरीका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। जी-20 देशेां का यह समूह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 85 प्रतिशत, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75 प्रतिशत और विश्व जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा है, जो इसे अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *