चम्पावत जिले में मनरेगा के अन्तर्गत स्वरोजगार बढ़ाए जाने हेतु 300 मत्स्य तालाबों के निर्माण के अतिरिक्त 100 परंपरागत नौलों का जीर्णोधार किया जाएगा साथ ही जिले के 24 स्वास्थ्य केन्द्रों व चिकित्सालयों तक सुगम आवागमन हेतु मागों का निर्माण एवं सुदृढीकरण का कार्य भी वर्तमान वित्तीय वर्ष में किया जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर तीनों कार्यों में शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में मत्स्य पालन की संभावनाओं को देखते हुए, जिले में वर्तमान में लगभग 450 मत्स्य तालाबों को इस वित्तीय वर्ष में दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके, जिलाधिकारी ने मत्स्य विभाग को शीघ्र ही जिले में 300 स्थानों जहां पर पानी की उपलब्धता है उनकी एवं किसानों का चयन कर सूची सम्बंधित क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि विकास खण्डों के माध्यम से मत्स्य तालाबों का निर्माण शीघ्र किया जा सके।
इसके साथ ही इस वित्तीय वर्ष में #मनरेगा के अन्तर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 100 परंपरागत #नौलों का भी #जीर्णोधार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को ससमय पूर्ण करने के सम्बंध में की जा रही विभागीय तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने नौले हमारी धरोहर है हमें इनको संरक्षित रखना है, साथ ही ग्रीष्मकाल में #पेयजल की किल्लत से भी निजाद दिलाने में यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इनका जीर्णोधार एवं मरम्मत का कार्य #परंपरागतशैली में ही किया जाए साथ ही इनके जल श्रोत को पुर्नजीवित एवं बढ़ाए जाने हेतु भी नोले के आस पास #जलसंरक्षण, पौधरोपण जैसे कार्य भी किए जाए।
जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों तक पंहुच व पैदल मार्गों की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने इन स्वास्थ्य केंद्रों तक आसानी से आवागमन हेतु मनरेगा से इस वित्तीय वर्ष में जिले के ऐसे कुल 24 स्वास्थ्य केद्रों तक पहुँच एवं संपर्क मार्ग बनाए जाने के भी निर्देश दिए। जिनका निर्माण शीघ्र किया जाना है। जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास व स्वास्थ्य विभाग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, जिला विकास अधिकारी एस के पंत डीपीआरओ रामपाल तथा वर्चुअली सभी खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
