रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन निगम ने दीपावली बोनस और तीन फीसद महंगाई भत्ता दिया

Uttarakhand News

प्रदेश के रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन निगम ने दीपावली बोनस और तीन फीसद बढे़ हुए महंगाई का भत्ता दिया है। परिवहन निगम के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने परिवहन निगम मुख्यालय में हुई निगम की बैठक में कहा कि कार्मिकों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए रामनगर-काठगोदाम-ऋषिकेश में आधुनिक बस स्टेशन निर्माण के लिए प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने कहा कि निगम को अपने डीजल पम्पों के साथ ही आईओसी के माध्यम से रिटेल पम्प लगाने की सहमति प्रदान की गयी है। वहीं, राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर उन बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन देगी जिनके पौत्र और पुत्र 20 वर्ष के हो गए हो। यह पेंशन उन लोगों को मिलेगी जिनकी आय प्रतिमाह 4 हजार रूप्ये से नीचे है। समाज कल्याण विभाग उन परिवारों के आय प्रमाण पत्र को देखकर वृद्धावस्था पेंशन लागू करेगी। इसका शासनादेश भी 21 तारीख को जारी हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *