उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों के बच्चों में खेलों के प्रति रूझान को देखते हुए DGP अशोक कुमार ने इन बच्चों में नई उर्जा का संचार करने के उद्देश्य से वर्ष 2016 में पुलिस लाईन देहरादून में एक बैडमिंटन ट्रेनिंग कैम्प को शुरू किया गया था। इन तीन वर्षों में अपनी कड़ी मेहनत और कोच दीपक बिष्ट की देखरेख में यह नन्हें बच्चे आज बीज से पौंधे बन गये हैं।
पंचकुला, हरियाणा में दिनांक 02 से 09 जनवरी, 2022 तक आयोजित हुई आल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 में प्रतिभाग कर इन नन्हें हाथों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाये हैं। प्रतियोगिता में मिक्स डबल्स में आन्या बिष्ट और सूर्याक्श रावत ने गोल्ड और सिंगल्स में सूर्याक्श रावत ने कांस्य पदक अर्जित किया है। इसके साथ ही सम्भवी रौंथाण, ऐंजल चौधरी, शशांक राणा और प्रशान्त राणा ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
DGP Sir ने बैडमिंटन परिवार के इन नन्हें बच्चों को आज अपने कार्यालय में बुलाकर शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।