चमोली /‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड जोशीमठ के सुदूरवर्ती क्षेत्र उर्गम में शनिवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 312 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री रोग बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 06 दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) सत्यापन, 04 मानिसक रोगी एवं 06 दिब्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी किए गए। स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव क्षेत्र ल्यारी, थैंग, उर्गम, देवग्राम, सलाना, भेटा, पल्ला ,जखोला, किमाना, कलगोठ आदि गांव के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई।
