रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रेल परियोजना के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेल परियोजना पर नरकोटा से खांकरा तक किए जा रहे टनल निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेल परियोजना के कार्यों से स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अगर किसी की कोई समस्या हो तो उसका यथाशीघ्र निराकरण किया जाए। जिलाधिकारी ने टनल में कार्य कर रहे कर्मचारियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने को कहा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के मैनेजर बीपी गैरोला ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नरकोटा से खांकरा तक 2 किलोमीटर टनल का कार्य पूरा किया जा चुका है।
