चंपावत/ लोहाघाट ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याएं रही।
मझेडा के ग्राम प्रधान रमेश चंद्र पांडेय ने मझेडा में बिजली के टेडे पोलों को सही करने के साथ झुकी लाइनों को सही करने, रायनगर चौड़ी के ग्राम प्रधान जितेंद्र राय ने गांव के विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने व डिग्री कॉलेज से गांव को जोडऩे वाले संपर्क मार्ग की नाली से पेयजल पाइपों को हटाने, बिंडातिवारी के ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट ने अक्टूबर में आई आपदा की चपेट में आने से खतरनाक स्थिति में लटके विद्युत पोलों को सही करने, ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की प्रतिनिधि सरिता अधिकारी ने प्रावि टमटकांडे में विद्युत लाइन लगाने, जीजीआईसी किमतोली में पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग उठाई, डुंगराबोरा के बीडीसी सदस्य दशरथ बोहरा ने विद्युत बिलों को उपभोक्ताओं को न बांटकर दुकान में रखने की शिकायत की, कोलीढेक की प्रधान सबरजान ने गांव में पेयजल समस्या के समाधान करने, टुनकांडे के संजय पांडेय ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की समस्या रखी। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याएं रखते हुए समस्याओं के समाधान करवाने की बात रखी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए और अधिकारियों हेतु समस्याओं के समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित की।सीडीओ ने अधिकारियों को व्हट्सअप ग्रुप बनाकर उसमें जन प्रतिनिधियों को जोडऩे व समस्याओं के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई जाने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।
ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक की अध्यक्षता और बीडीओ कमल किशोर पांडेय के संचालन में आयोजित बैठक में मुख्य विकास विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने जन प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी।बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष ज्योति राय, ज्येष्ठ प्रमुख कमला देवी, जिपं उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, एसडीएम रिंकू बिष्ट, डीडीओ संतोष पंत, एसीएमओ डॉ.इंद्रजीत पांडेय, एबीडीओ एमसी परगांई, जल संस्थान के ईई.विलास युनूस, एसडीओ विद्युत विकास भारती, आरडब्लूडी ईई केके जोशी, लोनिवि के बीबी पांडेय, एसडीओ वन विभाग नेहा चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, रेंजर दीप जोशी आदि तमाम अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
