यातायात पुलिस द्वारा आईएमए का डाईवर्ज़न प्लान जारी

Uttarakhand News

आईएमए परेड रिहर्सल के दृष्टिगत दिनांक 08, 09 और 10 दिसंबर को समय सुबह 8 बजे से सुबह 11.30 बजे तक यातायात डाइवर्ट रहेगा ।
विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा । देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा । देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।
अतः आम जन से अपील है कि आई0एम0ए0 परेड के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों का तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें । डाईवर्टेड मार्ग पर सिर्फ़ सिंगल लाइन में ही चले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *