चंपावत / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के तत्वाधान एवं माननीय अध्यक्ष / जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत श्रीमती कहकशा खान के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत के तहसील बाराकोट अन्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज काकड़ में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत हेमन्त सिंह राणा की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग के साथ ही अन्य विभागों द्वारा छात्राओं, आमजनमानस को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारियां दी। विधिक शिविर में साइबर लॉ, नशे के बारे में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा तैयार किये गये पम्पलेट्स का भी वितरण कर आम जनमानस एवं विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
