नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष 2023 के अवसर पर मसूरी जाने / आने वाले पर्यटकों एवं सैलानियों के लिए ट्रैफिक पुलिस देहरादून द्वारा रूट का वीडिये के माध्यम से ट्रैफिक प्लान तैयार कर QR CODE जारी किया गया है जिसका अनुसरण कर अपने गंतव्य स्थल तक बिना किसी परेशानियों के पहुंचा जा सकता है।
अतः आप सभी से निवेदन है कि घर से निकलने से पूर्व यातायात पुलिस देहरादून द्वारा जारी QR कोड को स्कैन कर के रूट की जानकारी अवश्य लें।
