आज दिनांक 30-12-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर श्री मंजूनाथ टीसी द्वारा नव वर्ष के अवसर पर जनपद में आने वाले पर्यटको की भीड़ के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न बेरकेटिंग व बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सीओ काशीपुर, सीओ बाजपुर, टी आई काशीपुर, एस ओ कुंडा आदि को ट्रैफिक डायवर्जन से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए lहुड़दंगियों की प्रॉपर चेकिंग व आवश्यक विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए lबाहर जनपदों से आने वाले पर्यटकों को काशीपुर बाईपास होते हुए बाजपुर दोराहा से बाजपुर व कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाने हेतु बोर्ड फ्लेक्स आदि लगवाने तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने हेतु निर्देशित किया गया l
