चमोली / जन समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निराकरण हेतु मंगलवार को राइका थराली में मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में जनता ने 41 विभिन्न शिकायतें दर्ज की। जिसमें से 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
