पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा आम जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को जागरुक किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में आज 28 जनवरी 2023 को प्रभारी डी0सी0आर0बी0/एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक मनोज नेगी एवं प्रभारी साइबर सैल निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग की छात्राओं के बीच पहुंचकर छात्राओं को साइबर अपराध, मानव तस्करी, उत्तराखण्ड पुलिस एप के अन्तर्गत गौरा शक्ति मॉड्यूल, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जागरुक किया गया। उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि वे अपने आस-पास होने वाली आपराधिक घटनाओें के सम्बन्ध में अपने अथवा अपने परिजनों के नम्बर से पुलिस को दे सकते हैं। इस अवसर पर छात्राओं को आपातकालीन नम्बर 112 तथा साइबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 को कण्ठस्थ याद करने को भी बताया गया ताकि जरूरत पड़ने पर इन नम्बरों का उपयोग किया जा सके। साथ ही छात्राओं से अपील की गयी कि वे इस जागरुकता कार्यक्रम के दौरान सीखी हुई बातों को अपने घर, परिवार एवं समाज से भी साझा करें। ताकि अधिक से अधिक लोग जागरुक हो सकें।
