जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को अग्रिम राहत के तौर पर क्षतिग्रस्त भवनों, विशेष पुनर्वास पैकेज, सामान ढुलाई व तात्कालिक आवश्यकताओं एकमुश्त विशेष ग्रांट और घरेलू सामग्री क्रय हेतु 1172 प्रभावितों क़ो 486.16 लाख की राहत धनराशि वितरित की गई है।आपदा प्रभावित 243 परिवारों के 878 सदस्य अभी राहत शिविरों में है। राहत शिविरों में प्रभावितों के लिए हीटर, गरम कपडे, कंबल, डेली यूज किट इत्यादि सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों एवं राहत शिविरों के निकट 20 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है।
