वर्ष 2000 से 2022 तक गुमशुदा बालक/ बालिकाओं की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 01 माह का विशेष अभियान चलाया गया है जिस हेतु टीम गठित की गयी है। पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर तलाश किया जा रहा है तथा एसओजी व सर्विलांस की मदद से भी गुमशुदाओं की तलाश हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। आज दिनांक 15.02.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में गोष्टी आयोजित की गयी जिसमें जनपद के थानाध्यक्षों द्वारा गूगल मीट के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी को उक्त गुमशुदाओं की तलाश हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
