जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने तहसील चंपावत अंतर्गत मुड़यानी स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया

Uttarakhand News

चम्पावत / मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत मुडयानी स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भंडारी ने तहसील चंपावत अंतर्गत मुड़यानी स्थित उद्यान विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राकृतिक रूप से सुन्दर इस क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आद्योनिकी के साथ साथ यहां बेहतर पर्यटन की अपार संभावनाएं है, इसलिए नर्सरी को विकसित करने में पर्यटन का विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने नर्सरी में की जा रही विभिन्न औद्यानिक गतिविधियों के बारे में जिला उद्यान अधिकारी से जानकारी ली। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि नर्सरी में 2 एकड़ में डेवीगाला, रेंडवन, जिरोमाइन, रेड ब्लॉक्स, सिनको रैड गाला, फैनी प्लस गाला, रैड बव तथा किंगराट प्रजाति के लगभग 1200 सेब के पौधे लगाए जा रहे है। इसके अतिरिक नर्सरी में कीवी, अखरोट के भी पौधे लगाए जा रहे है। जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को नर्सरी को औद्योनिकी कार्यों के साथ-साथ पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिले इस प्रकार से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रवेश द्वार को बेहतर डिजाइन के साथ बनाने, कैंटीन बनाने, बैचेज लगाने आदि कार्यों को गुणवत्ता के साथ करने को कहा, जिससे पर्यटक आकर्षित हो। उन्होंने नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों जैसे स्ट्रॉबेरी, ट्यूलिप आदि के पौधे लगाने, जिससे पर्यटक साल भर आने के लिए आकर्षित रहे। उन्होंने कहा की नर्सरी के सौंदर्यीकरण बेहतर ढंग से हो और यहां प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु एडीएचओ की ड्यूटी लगाए और प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों के फोटोग्राफ उन्हें उपलब्ध कराए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को नर्सरी में जो भी कार्य किए जाने है उसका प्लान तैयार कर प्रस्ताव उपलध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मुख्य स्थानो में साइनेज बोर्ड लगाने तथा उसमे नर्सरी का विवरण भी अंकित करने को कहा। साथ ही जो भी पौधे लगाए जा रहे है उनमें भी साइनेज बोर्ड लगाने को कहा और इस कार्य हेतु भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सिमको रैड गाला प्रजाति के सेब का पौधा लगाया
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे, प्रभारी उद्यान दरबान सिंह, चंचल सिंह, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *