चमोली / चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वृहस्पतिवार को जिला सभागार में यात्रा से जुड़े समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए बेहतर प्रबन्धन के साथ सभी व्यवस्थाऐं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एनएच, लोनिवि एवं बीआरओ यात्रा मार्ग पर अवशेष सड़क कटिंग कार्यो को शीघ्र पूरा करें। यात्रियों की सुविधा के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस चैकपोस्ट, बैरियर, रैनबसेरा, शौचायल, अस्पताल, विद्युत, पेयजल, पेट्रोल पम्प, ट्रैफिक मूवमेंट, पार्किंग आदि समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
