सीमांत जनपद चमोली आने वाले पर्यटक अब यहां की सदानीरा नदियों में फिश एंगलिंग का आनंद भी उठा पाएंगे। जनपद के प्रभारी मत्स्य निरीक्षक जगदंबा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित फिश एंग्लिग कार्यक्रम के तहत जिले में ठंडे पानी वाली नदियों में ट्राउट फिश एंगलिंग की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। मत्स्य विभाग के तत्वाधान मे एंग्लर्स मिस्टर अली की अगुवाई में चार सदस्यीय एंगलिंग दल ने 18 एवं 19 फरवरी को ट्राउट के लिए प्रसिद्व बालखिला नदी में फिश एग्लिंग की और इसको बढाने के लिए अपने सुझाव दिए।
