विधायक केदारनाथ द्वारा किया गया चौकी दुर्गाधार का भौतिक रूप से उदघाटन

Uttarakhand News

आज मा0 विधायक केदारनाथ श्रीमती शैलारानी रावत जी द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में नवसृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी दुर्गाधार का भौतिक रूप से उद्घाटन किया गया। गत दिनांक 13 फरवरी 2023 को मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में नवसृजित 06 पुलिस थाने व 20 चौकियों का वर्चुअली उद्घाटन किया गया था। मा0 विधायक जी की इच्छानुरूप यहां की क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में चौकी उद्घाटन किये जाने का संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया।
आज आयोजित हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में मा0 विधायक जी के आगमन पर उपस्थित क्षेत्रीय जनता एवं पुलिस परिवार द्वारा उनका स्वागत एवं अभिन्दन किया गया। पूजा अर्चना के उपरान्त उनके द्वारा चौकी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा मा0 विधायक जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा मंच का संचालन करते हुए अवगत कराया गया कि यहां पर उपस्थित जनसमुदाय की बरसों पुरानी मांग थी कि इस क्षेत्र को पुलिस क्षेत्र में लाया जाये जो कि मा0 विधायक जी, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के अथक प्रयासों से सम्भव हो पाया है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है तथा उपनिरीक्षक योगेश कुमार को चौकी प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने सम्बोधन में पुलिस चौकी खुलने का स्वागत किया गया।
श्री महावीर सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष भाजपा रुद्रप्रयाग ने अपने सम्बोधन में रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार का सहयोग प्रदान किये जाने की अपेक्षा की गयी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि समाज और पुलिस के मध्य आपसी अच्छे सम्बन्ध से ही स्वस्थ और मजबूत समाज की नींव पड़ती है। हम सभी लोग किसी न किसी प्रकार से संविधान और कानून से बंधे हैं, उनका पालन किये जाने हेतु हमें भी पुलिस को सहयोग प्रदान करना है। यहां पर चौकी खुलने से निश्चित ही स्थानीय जनमानस को कई फायदे होंगे।
मा0 विधायक केदारनाथ श्रीमती शैलारानी रावत जी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया। इस छोटे से कार्यक्रम को भव्य रूप दिये जाने में पुलिस का अभार प्रकट किया गया। उनके द्वारा नवनियुक्त चौकी प्रभारी को कहा गया कि आपसे यहां की जनता की काफी उम्मीद है। स्वस्थ समाज को बनाये रखने व अव्यवस्था का वातावरण दूर किये जाने हेतु पुलिस चौकी की स्थापना होने पर यहां का आमजनमानस व मातायें खुश हैं। उनके द्वारा लोगों के उत्साह की सराहना की गयी। स्वस्थ समाज को बनाये रखने में खाकी का महत्तवपूर्ण योगदान रहता है, अनुशासित तरीके से बाजार की व्यवस्थायें सुधरती हैं, अतिक्रमण का भय नहीं रहता है। आज राजस्व पुलिस के स्थान पर पुलिस चौकी की स्थापना एक अच्छा कदम है। इस हेतु उनके द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड का आभार प्रकट किया गया कि उनके द्वारा जनपद के इस क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना कर विकास की पहल को आगे बढ़ाया है। उनके द्वारा कहा गया कि वे चाहेंगी कि मित्र पुलिस की भांति यहां पर कार्य करेंगे। आज तक उनको हमेशा पुलिस का सहयोग मिलता आया है। जनप्रतिनिधि का भी दायित्व बनता है कि वह भी पुलिस को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का महत्तवपूर्ण योगदान होता है। स्थानीय लोगों, व्यापार मण्डल से भी उनके द्वारा आग्रह किया गया कि वे बेझिझक पुलिस सहायता के लिए यहां पर आयें। पुलिस हमारे अनुशासन के लिए है, हमारी व्यवस्थायें बनाने के लिए हैं। हम लोग शार्टकट के चक्कर में अव्यवस्थायें बना देते हैं, जबकि पुलिस हमारी व्यवस्था सही करने में मदद करती है। यहां पर पुलिस चौकी के आने से यहां की महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। उनके द्वारा उपस्थित जनमानस को अवगत कराया गया कि वे उनकी अन्य समस्याओं के प्रति भी संवेदनशील होकर कार्य कर रही हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज के सम्बन्ध मे भी कार्यवाही प्रचलित होकर अन्तिम स्टेज में है। सभी विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित कराकर कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर कार्य किये जा रहे हैं।
यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपनी पुलिस को कितना सहयोग देते हैं, यदि हमारा रवैया सहयोगात्मक रहेगा तो निश्चित ही पुलिस के स्तर से भी मित्रवत व्यवहार किया जायेगा। इस वर्ष के यात्राकाल के संचालन हेतु पुलिस सहयोग हेतु अतिरिक्त पीआरडी की भी डिमाण्ड की गयी है, पुलिस के स्तर से उनको ट्रेनिंग देकर कार्य लिया जाये ताकि स्थानीय स्तर पर भी युवाओं को रोजगार मिल सके। अन्त में उनके द्वारा पुनः पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस परिवार का जनहित के कार्यों को करते रहने की अपेक्षाओं सहित आभार प्रकट किया गया।
मा0 विधायक जी द्वारा चोपता बाजार में 05 सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की घोषणा भी की गयी।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी का आभार प्रकट किया गया तथा अवगत कराया गया कि पुरातनकाल से चली आ रही राजस्व व्यवस्था से नियमित पुलिस व्यवस्था में आने पर यहां पर उपस्थित हरेक जनमानस को आश्वस्त करते हैं कि यहां की पुलिस मित्रवत व्यवहार करेगी। हम लोगों के सपोर्ट सिस्टम का कार्य करेंगे। लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इस प्रकार का कार्य करेंगे। हम आपकी सेवा हेतु हमेशा तत्पर हैं, किसी भी प्रकार की समस्या के लिए चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी अथवा उनको कभी भी कॉल की जा सकती है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा आगामी दिवसों में इस क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, मातृशक्ति, विद्यार्थियों के साथ साइबर अपराध, महिला अपराध, घरेलू हिंसा व अन्य समसामयिक विषयों पर निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहेंगे।
इस अवसर पर दुर्गाधार चोपता क्षेत्र की सम्भ्रान्त जनता व जनप्रतिनिधिगण सहित जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *