उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र 18 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को 4 जोन और 7 सेक्टर बनाए गए है। जिसमें पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनाती रहेगी। भराडीसैंण विधानसभा परिसर में रविवार को पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नगन्याल एवं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों की ब्रीफिंग करते हुए त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
