कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 02 दुकान संचालकों को अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने पर किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में होटल/ ढाबों की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने/ लोगों को शराब पिलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दिनांक- 13.03.2023 को प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ वरिष्ठ उ0नि0 श्री प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान निम्न कार्यवाही की गई-
1- उ0नि0 हीरा सिंह डांगी व हमराही का0 गंगा सिंह द्वारा निराड़ा पिथौरागढ़ में स्थित एक दुकान में चैकिंग/ छापेमारी कर दुकान संचालक, कैलाश चन्द्र भट्ट पुत्र स्व0 लीलाधर भट्ट, निवासी- निराड़ा थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 45 वर्ष को चाय-पानी की दुकान की आड़ में लोगों को अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने पर 19 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
2- उ0नि0 शंकर सिंह रावत व हमराही का0 राजेन्द्र सिंह द्वारा ऐंचोली में स्थित एक दुकान में चैकिंग/ छापेमारी कर दुकान संचालक, महेन्द्र सिंह पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी- ऐंचोली थाना/जिला पिथौरागढ़ उम्र- 40 वर्ष को मुर्गे की दुकान की आड़ में लोगों को अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने पर 18 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा होटल ढाबों/ सार्वजनिक स्थलों में बैठकर शराब पीने/ हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 33 लोगों के विरूद्ध धारा- 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी । इसी क्रम में उ0नि0 हरीश सिंह, चौकी प्रभारी पनार द्वारा गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक युवक नवीन चन्द्र पुत्र स्व0 बची राम, निवासी- ग्राम पिल्खी थाना गंगोलीहाट को सरेआम उपद्रव मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में उसके विरुद्ध धारा- 83 पु0अधि0 के तहत कार्यवाही कर रु0 5000/- का नगद चालान किया गया।
