भिक्षा नहीं, शिक्षा दें की थीम पर चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस ने गावों में जाकर ग्रामवासियों को किया जागरुक

Uttarakhand News

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे 02 माह के ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जनपद में अभियान को प्रभावी रुप से चलाये जाने हेतु श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन एवं सी0ओ0 ऑपरेशन श्री प्रशान्त कुमार, नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति के पर्यवेक्षण में अभियान को आगे बढाते हुये कल सोमवार को टीम द्वारा ग्राम पंचायत जामक /मनेरी में ग्राम वासियों को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं ऐसे बच्चों को भिक्षा नहीं, शिक्षा दे के साथ ही नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न,मानव अंगों की तस्करी एवं मानव तस्करी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया, इस दौरान सभी को उत्तराखण्ड पुलस एप एवं एप में महिला सुरक्षा हेतु दिये गये फीचर गौरा शक्ति के बारे में भी जागरुक किया गया।
साथ ही सभी को साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930, चाइल्ड लाइन नं0- 1098, एवं आपातकालीन नम्बर 112 से भी अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *