पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट /खतरनाक तरीके से वाहन चलाने तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 प्रियंका मौनी व हमराही कर्म0 गणों द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक, राहुल टम्टा पुत्र स्व0 गणेश टम्टा, निवासी- कुमौड़ पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
इसी क्रम में उ0नि0 मेघा शर्मा, थाना कनालीछीना द्वारा चैकिंग के दौरान हेमराज बिष्ट पुत्र प्रेम सिंह, निवासी- ग्राम रैतोली थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष को अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा कर मरने मारने में उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर तथा उ0नि0 बसन्त पंत, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा रोहित देवलाल पुत्र भुवन चन्द्र, निवासी- देवलाल गाँव ए0पी0एस0 पिथौरागढ़ उम्र- 26 वर्ष, को कुमौड़ निवासी- निर्मल कोहली के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 CrPC के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा होटल ढाबों/ सार्वजनिक स्थलों में बैठकर शराब पीने/ हुड़दंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 68 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
