आज 10.05.2023 को जिला चिकत्सालय उत्तरकाशी में एडमिट एक बालिका को A+ रक्त की सख्त आवश्यकता थी, चारधाम यात्रा ड्यूटी में गागोत्री रूट पर होटल सहज़ विल्ला, ज्ञानसू के पास तैनात पुलिस के जवान ASI यशपाल सिंह को उक्त सम्बन्ध में व्हाट्सप्प पर जानकारी मिलते ही जवान द्वारा बालिका के परिजनों से सम्पर्क कर मानवता का धर्म निभाते हुये तुरंत जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में पंहुचकर रक्तदान किया गया।बालिका के परिजनों द्वारा जवान का आभार प्रकट किया गया।
