चमोली / अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी संपर्क मार्गो पर दुर्घटना संभावित स्थालों में सुरक्षात्मक कार्य करते हुए इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वाहन चालकों की शारीरिक जांच के लिए शिविर लगाए जाए। सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद पहुॅचाने वालों व्यक्तियों को गुड सेमिरिटन स्कीम के तहत पुरस्कृत किया जाए।
