भिक्षा नहीं, शिक्षा दें व Support to educate a child की थीम पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, आज दिनाँक- 25.05.2023 को ऑपरेशन मुक्ति टीम पिथौरागढ़ द्वारा कार्ड संस्था एवं चाइल्ड लाइन टीम के साथ संयुक्त रुप से अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज झूलाघाट में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित विद्यालय स्टॉफ को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन किया गया तथा बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए उनकी करियर काउंसलिंग की गई। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध, बाल अपराध, नशा मुक्ति, बाल विवाह कानून एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर साझा किये गए। बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम में अपना योगदान देते हुए अपने आस- पास होने वाले बाल श्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी 112 के माध्यम से पुलिस को देने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध के सम्बन्ध में छात्र- छात्राओं व उनके माध्यम से आम जनता को जागरुक करने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रकाशित की गई हस्त पुस्तिका समस्त छात्र/ छात्राओं को प्रदान की गई तथा जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट चस्पा किये गए।
