चमोली l जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आज क्लेक्ट्रेट में ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था को धनराशि हस्तांतरित करने के बाद निर्माण कार्यो की स्वयं मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें। सभी निर्माण कार्य समयबद्व एवं गुणवत्तायुक्त होने चाहिए। ताकि लंबे समय तक लोगों को योजनाओं का लाभ मिलता रहें। उन्होंने निर्देशित किया कि संचालित निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करें और जो कार्य पूरे हो चुके है उनको शीघ्र हस्तांतरित किया जाए।
