क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में उत्तराखंड पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की मई माह की पर्वतीय राज्यों की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान और देशभर में तीसरा स्थान मिला है। रैंकिंग में उत्तराखंड 97 दशमलव 4-4 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा। हिमाचल प्रदेश 96 दशमलव 1-5 प्रतिशत के साथ दूसरे, अरूणाचल प्रदेश 90 दशमलव 6-7 प्रतिशत के साथ तीसरे, मिजोरम 88 दशमलव 0-6 प्रतिशत के साथ चौथे और त्रिपुरा 76 दशमलव 7-7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रहा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस उपलब्धी के लिए पूरी सीसीटीएनएस टीम को बधाई दी है।
