चमोली l जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में आज जिला खनिज न्यास संस्थान की शासी परिषद की बैठक हुई। जिसमें प्रबंधन समिति द्वारा पूर्व में संस्तुत किए गए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया और नए प्रस्तावों को पीपीटी के माध्यम से शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित नए विकास कार्यो का अच्छी तरह से आंकलन करते हुए आंगणन सहित शीघ्र इसका प्रस्ताव उपलब्ध करें।
