कांवड़ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिये हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पंतद्वीप स्थित कांवड़ मेला बाजार और रोड़ी बेलवाला में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बीते तीन दिनों में 21 लाख से अधिक शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए जा चुके हैं। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मेले में कांवडियों के लिये सभी तरह की व्यवस्थांए की गई हैं। उधर उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री पहुंच रहे कांवडियों के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां की है।
