सड़क निर्माण कार्य मे बाधा उत्त्पन्न करने व निर्माण कार्य कर रहे कर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत

Uttarakhand News

कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र अंतर्गत हेलंग मारवाड़ी बाई पास सड़क निर्माण का कार्य बी0आर0ओ0 द्वारा किया जा रहा है तथा उक्त सड़क निर्माण कार्य का जोशीमठ व्यापार मण्डल एवं कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बार -बार विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है। उक्त सड़क निर्माण कार्य के विरोध में दिनांक 16-07-2023 को जोशीमठ बाजार के कुछ व्यापारियों द्वारा मारवाड़ी पुल के पास सड़क निर्माण कार्य कर रही संस्था के पदाधिकारियों एवं मजदूरों के साथ अभद्रता कर सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीनो के चालकों के साथ गाली गलौच कर डरा धमका कर सड़क निर्माण कार्य रोका गया था। इस सम्बन्ध में मेजर श्री शरद शर्मा बी. आर. ओ. जोशीमठ के द्वारा दिनांक 17-07-2023 को कोतवाली जोशीमठ पर विपक्षीगण रमेश डिमरी, धीरेन्द्र परमार तथा धनपाल राणा एवं 07-08 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा उक्त मामले का संज्ञान लिया गया। जिसके आधार पर कोतवाली जोशीमठ पर मु. अ. सं.24/2023 धारा 147/504/506 भा0द0वि0 बनाम रमेश डिमरी आदि 08-10 उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा अभियोग की विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *