रुद्रप्रयाग जिले में बरसात के मौसम में डेंगू रोग से बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेला और खुरड़ में घर-घर भ्रमण कर लार्वा निरोधात्मक कार्रवाई की और लोगों को डेंगू की रोकथाम के उपाय के बारे में जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एच.सी.एस मर्ताेलिया के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेला और खुरड़ के 55 घरों में भ्रमण किया। इस दौरान टीम द्वारा घरों में पानी के टैंक का निरीक्षण किया गया । इसके अलावा टायर, गमलों, फ्रिज ट्रे और उन बर्तनों से पानी साफ करवाया जहां डेंगू के मच्छर के पनपने की आशंका होती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि रूके हुए पानी में डेंगू के मच्छर को पनपने न दें।
