चमोली मे सचिव परिवहन श्री अरविंद सिंह हयांकी ने आज जिला मुख्यालय में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की

Uttarakhand News

चमोली जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर पहुॅचे सचिव परिवहन, पेयजल उत्तराखंड शासन श्री अरविंद सिंह हयांकी ने आज जिला मुख्यालय में विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं में विकास कार्यो के लिए स्वीकृत धनराशि का समय से सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। विभाग अपनी कार्यदायी संस्थाओं को समय से भुगतान करें। सड़कों पर चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य किए जाए। नई सड़कों को आरटीओ पास कराने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर महीने का टारगेट बनाकर काम पूरा किया जाए। सचिव ने जिले में आजीविका सर्वधन के लिए किए गए अभिनव प्रयासों की सराहना भी की। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सचिव को विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यो की प्रगति से विस्तार में अवगत कराया। समीक्षा बैठक के बाद सचिव ने जिला ई-पुस्तकालय का निरीक्षण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *