आज एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच द्वारा प्रारंभ किया गया मतदाता जागरूकता अभियान के पहला चरण का अभियान दल ने आज धनौल्टी, काणाताल, चम्बा और टिहरी में व्यापक मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच द्वारा उत्तराखंड विधानसभा से जुड़े आंकड़ों के साथ जिनमें विधानसभाओं में आपराधिक, गंभीर आपराधिक एवं विधानसभाओं में करोड़पति विधायकों की बढ़ती भरमार पर हस्ताक्षर अभियान भी इस दौरान चलाया गया। एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच का यह अभियान दल देहरादून से चकराता, लाखमंडल, पुरोला, बड़कोट, उत्तराकाशी, चिन्यालीसौड़ होते हुए टिहरी पहुंचा। टिहरी में रात्रि विश्राम उपरांत अभियान दल ने आज प्रातः से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। अभियान दल का नेतृत्व एडीआर उत्तराखंड के प्रदेश समन्वयक श्री मनोज ध्यानी कर रहे हैँ एवम उनके साथ वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र कुमार प्रधान, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, शार्प विकलांग समिति के अध्यक्ष बृजमोहन सिंह नेगी, आरटीआई क्लब के सचिव यग भूषण शर्मा शामिल है। युवाओं एवं नागरिकों के बीच चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को नागरिकों ने रुचि पूर्वक सुना व कई सवाल ज़बाब किए। जिसपर अभियान दल की पूरी कोशिश रही कि मतदाताओं के सवालों पर उन्हें सन्तुष्ट किया जाएं।

एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वाच के प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया की एसोशिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) देश की प्रतिष्ठित 1200 से अधिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करती है एंव राष्ट्रीय व प्रादेशिक चुनाव में मतदाताओं को जनप्रतिनिधि द्वारा स्वघोषित उनके आपराधिक, गंभीर आपराधिक मामले एंव उनके संपत्ति के विवरण को संकलित कर मतदाताओं के बीच पहुंचती है। उन्होंने बताया कि ADR अब तक लगभग 1 लाख 80 हजार उम्मीदवारों की जानकारियां विभिन्न चुनाव में जनता के समक्ष रख चुकी है। 2017 में ADR लगभग 1 करोड़ मतदाताओं को जागरूक करने में कामयाब रही थी उन्होंने बताया कि वर्तमान में ADR अपनी सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से सन् 2022 में आसन्न 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव जिनमें कि चुनाव होने हैं में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर से एसोशिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स उत्तराखंड इलेक्शन वाच मतदान जागरूकता अभियान को लेकर पहाड़ से पहाड़ तक ( देहरादून से पिथौरागढ़ ) कि यात्रा निकाल रहा है जिसके तहत अब तक चकराता विधानसभा, पुरोला विधानसभा, यमुनोत्री विधानसभा एंव गंगोत्री विधानसभा के मतदाताओं के बीच पहुंच चुका है। विदित रहे कि यह अभियान दल 20 दिन की पहाड़ से पहाड़ की यात्रा कर रहा है व पिथौरागढ़ तक सम्पूर्ण पर्वतीय जनपदों का भ्रमण करेगा। तदुपरान्त तराई क्षेत्र में एडीआर उत्तराखंड इलेक्शन वॉच इस अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा।