कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी का दूसरा नाम है चमोली पुलिस श्री बद्रीनाथ धाम में एक महिला आरती देवी निवासी ग्राम भीमतला चमोली जिनका मोबाइल फोन कस्बा श्री बद्रीनाथ में कही खो गया था। उनके द्वारा इसकी सूचना चीता पुलिस में नियुक्त हेड कांस्टेबल अजय कृतवान एवं कांस्टेबल संतोष नेगी को दी गयी। पुलिसकर्मियों द्वारा काफी ढूंढ खोज कर उक्त मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर महिला के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर आरती देवी बहुत खुश हुई उनके द्वारा चमोली पुलिस को धन्यवाद देते हुए चमोली पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रसंशा की गई।
