केदारनाथ धाम मार्ग पर पैदल आ रहे श्रद्धालुओं के लिए मददगार बन रहे पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी जवान

Uttarakhand News

मानसूनी सीजन चल रहा है, बारिश होगी, सबको पता था, परन्तु ऐसी आफत की बारिश होगी ये किसी को पता नहीं था। ऐसे में कुछ श्रद्धालु आस्था भाव लेकर केदारनाथ धाम के लिए पहुॅंचे थे। वापसी में कई स्थानों पर पैदल मार्ग के बाधित होने पर वहॉं पर तैनात पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, होमगार्ड व पीआरडी जवान श्रद्धालुओं की निरन्तर मदद कर रहे हैं। ऐसे ही जंगलचट्टी के पास एक परिवार अपने मासूम बच्चे सहित वापस आ रहा था। यहॉं पर ड्यूटी पर तैनात प्लाट्रून सार्जेन्ट केशर सिंह ने मासूम बच्चे को अपनी गोदी में लेकर मलबा पत्थर व पानी आये क्षेत्र से पार कराया गया। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस निरन्तर श्रद्धालुओं की मदद हेतु प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *