राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर आज से 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविडरोधी टीके लगाने का अभियान शुरू हो गया है। इस आयु वर्ग के बच्चों को कॉर्बावैक्स टीका लगाया जा रहा है। इस टीके का निर्माण हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई-लिमिटेड ने किया है। टीके लगवाने के लिए पंजीकरण ऑनलाइन या सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों से कोविड टीका लगवाने का आग्रह किया है। ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कई टीके विकसित किए गये हैं और सरकार ने मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अन्य टीकों की भी अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि भारत महामारी से लड़ने में बेहतर स्थिति में है।
