मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 500 रूपया प्रतिदिन किया

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत तैनात सभी सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 500 रूपया प्रतिदिन कर दिया है। मानदेय बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने कल मंजूरी दे दी है। इसका लाभ प्रदेश के लगभग 6000 पर्यावरण मित्रों को मिलेगा। इसके लिए सरकार को लगभग 4 हज़ार 38 लाख का अतिरिक्त वार्षिक व्ययभार उठाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से पर्यावरण मित्रों और उनके परिजनों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि 5 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री ने पर्यावरण मित्रों का मानदेय 500 रुपया प्रतिदिन करने की घोषणा की थी। अब जबकि भाजपा की सरकार दुबारा सत्ता में आई है तो मुख्यमंत्री ने अपनी इस घोषणा के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *