ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन करते हुए शहीद उत्तराखण्ड पुलिस के जनपद चमोली पुलिस उत्तराखंड में तैनात कांस्टेबल अनिल चौधरी व जनपद नैनीताल पुलिस में नियुक्त कांस्टेबल भरत प्रसाद गौतम की आकस्मिक मृत्यु होने से उत्तराखण्ड पुलिस अपने जवानों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है तथा दु:ख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना करती है।
