चम्पावत ज़िले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 शिक्षकों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Uttarakhand News

चंपावत / शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंहभण्डारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 28 शिक्षकों को किया सम्मानित। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के अवसर पर चम्पावत ज़िले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 शिक्षकों को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर कार्यक्रम का शुभारम्र दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के अच्छे भविष्य की बुनियाद शिक्षक रखते हैं।शिक्षक ही बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शिक्षा के बेहतर उन्नयन हेतु विभिन्न विद्यालयों की अलग अलग रैकिंग की जाएगी और बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों व को पुरुस्कृत किया जाएगा। जिन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है,उन्हें विभिन्न स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा ताकि अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी इनसे प्रेरणा ले सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों को बेहतर शिक्षा के क्षेत्र के में आगे बढ़ाने का प्रयास कर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले से विभिन्न क्षेत्र से पढ़कर आज कई लोग बढ़े-बढ़े पदों पर कार्य कर रहे हैं, जो हमारे लिए एक बेहतर उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर किये जाने हेतु विद्यालय स्तर पर विभिन्न मोटिवेशन कार्य के साथ ही विद्यालयों का समय-समय पर सर्वे कार्य करने के साथ ही मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं उन्हें आगे बढ़ाए जाने हेतु शिक्षक अपने स्तर से बेहतर प्रयास करें उन्हें अतिरिक्त रूप से पढ़ाऐं जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएं। स्कूलों में बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज करने का सुझाव जिलाधिकारी ने दिया और कहा कि इससे निश्चित ही स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी होगी। जिला अधिकारी ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था ऐसी की जाए जिससे कि राज्य की रैंकिंग में जनपद चंपावत प्रथम श्रेणी में आए। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चे अच्छे अंक में उत्तीर्ण हो रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाय।
इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी ने बताया कि जनपद के दो विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज मछियाड व राजकीय इंटर कॉलेज दयारतोली को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए दीनदयाल उपध्याय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय संजय शुक्ला, विभिन्न सम्मानित शिक्षक, शिक्षिकाये आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *