मुख्यमंत्री श्री धामी ने सल्ट, अल्मोड़ा में शहीद दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की

Uttarakhand News

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सल्ट, अल्मोड़ा में 5 सितंबर ‘सल्ट क्रान्ति’ की स्मृति में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने खुमाड़, सल्ट में शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने तहसील परिसर सल्ट से खुमाड़, सल्ट में भव्य शहीद स्मारक बनाए जाने, 5 सितम्बर शहीद दिवस पर आयोजित मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने एवं स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी शहीद चूडामणि राजकीय इण्टर कालेज खुमाड़ मैदान में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सल्ट के इन महान क्रांतिकारियों ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में उत्तराखण्ड का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया है। ‘सल्ट क्रांति’ स्वाधीनता आन्दोलन का एक अविस्मरणीय अध्याय रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेशवासियों हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, विधायक महेश जीना, प्रमोद नैनवाल, पूर्व विधायक महेश नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *