एसएसपी डॉ० मंजुनाथ टी सी के सख्त निर्देशन में पुलिस टीम को मिली शानदार सफलता मिली । “किसी भी अपराधी की जनपद में खैर नहीं,पुलिस टीम ने अभियुक्तों के अपराधिक मंसूबों को किया निष्क्रिय” किच्छा पुलिस टीम ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया
कुल 04 पिस्तौल 32 बोर मय 56 कारतूस व 03 तमंचे 315 बोर मय 20 कारतूस अभियुक्तों से बरामद
पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र एवं एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 10000-10000 रुपए के ईनाम की घोषणा।
जनपद उधम सिंह नगर को भय मुक्त/अपराध मुक्त/नशा मुक्त करने की पुलिस टीम की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेंगी
