श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में जागृत युवा, जागृत समाज, सशक्त राष्ट्र की थीम पर शुरु की गई मुहिम “उदयन” के तहत श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) के नेतृत्व में आज दिनांक 21.12.2022 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उत्तरकाशी स्थित मसीह दिलासा स्कूल में जनजागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जनजागरुकता शिविर में पुलिस उपाधीक्षक(ऑप्स) द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव /साइबर अपराध एवं महिला अपराधों के प्रति जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया साथ ही छात्र/छात्राओं एवं अध्यापक गणों को “उत्तराखण्ड पुलिस एप” की उपयोगिता के बारे में जागरुक करते हुये एप इंस्टॉल करवाया गया,अध्यापिका/छात्राओं को एप पर महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध फीचर “गौरा शक्ति” के बारे में बताया गया तथा गौरा शक्ति पर उनका रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया।
जागरुकता कार्यक्रम को आगे बढाते हुये निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को ट्रैफिक का पाठ पढाया गया। उनके द्वारा सभी को यातायात नियमों (हेल्मेट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, ओवरस्पीड में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने आदि) एवं सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई तथा नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने की हिदायत दी गई साथ ही गुड सेमेरिटन (सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने) के बारे में भी जागरुक किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं को समय-समय पर यातायात/साइबर अपराध एवं अन्य अपराधों की जानकारी प्रदान करने पर उत्तरकाशी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।