पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व बिना नम्बर प्लेट/दोषपूर्ण नम्बर प्लेट /खतरनाक तरीके से वाहन चलाने तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन चालक हरेन्द्र सिंह पुत्र ललित सिंह निवासी नानासेम थाना मुनस्यारी पिथौरागढ़ को शराब पीकर वाहन चलाने में गिरफ्तार कर वाहन अल्टो को सीज किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा होटल ढाबों/ सार्वजनिक स्थलों में बैठकर शराब पीने/ हुड़दंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
