प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरीका से मिस्र के दौरे पर काहिरा पहुंचे। यह उनकी पहली आधिकारिक मिस्र यात्रा है। दो दिन की यात्रा के दौरान श्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के साथ वार्ता करेंगे। वे मिस्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य प्रमुख लोगों से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका में कहा कि भारत और अमरीका की साझेदारी स्वार्थ पर नहीं, बल्कि विश्वास, करुणा और साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है। वाशिंगटन में अमरीका-भारत सामरिक साझेदारी मंच से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत की सफलता का सबसे बड़ा प्रेरक-तत्व भारतीय जनमानस की आकांक्षा है और अमरीका की स्थिति भी इससे अलग नहीं है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीका की तीन बड़ी कंपनियों – गूगल, अमेज़न और बोईंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाक़ात की।
