वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० मंजूनाथ टी सी महोदय द्वारा सिडकुल पंतनगर में हिंदुस्तान जिंक कंपनी के साथ मिलकर जन जागरूकता पखवाड़े में स्वयं बाइक चलाकर आम जनमानस को ट्रैफिक के प्रति जागरूक किया गया तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने संबंधी निर्देश दिए तथा ट्रैफिक के नियमों की जानकारी प्रदान की गई ।
जिसमे एस पी क्राइम / ट्रैफिक श्री चंद्रशेखर घोडके, सी ओ ट्रैफिक / पंतनगर श्री तपेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रुद्रपुर , सी पी यू इंस्पेक्टर रुद्रपुर, पंतनगर / ट्रैफिक पुलिस के जवानों तथा हिंदुस्तान जिंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
